PSL 2024, MS vs PZ Pitch Report, Weather: मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

PSL 2024, MS vs PZ Pitch Report And Multan Weather Forecast Today Match: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) में आज (23 February 2024) मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी के बीच सीजन का नौवां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आय़ोजित किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा मुल्तान का मौसम।

मुल्तान सुल्तान्स बनाम पेशावर जल्मी पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024)
  • आज पीएसएल में मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी आमने-सामने
  • मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा

PSL 2024, MS (Multan Sultans) vs PS (Peshawar Zalmi) Pitch Report And Multan Weather Forecast Today: आज पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) का नौवां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी दो धाकड़ टीमें मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी। ये मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स टीम के घरेलू मैदान मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पेशावर जल्मी की कमान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) के हाथों में है, जबकि मुल्तान सुल्तान्स की अगुवाई पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं।

अगर इन दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड की बात की जाए तो मुल्तान सुल्तान्स ने इस सीजन में अब तक खेले गए अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। उन्होंने कराची किंग्स को 55 रन से हराया, फिर इस्लामाबाद युनाइटेड को 5 विकेट से रौंदा और फिर दो दिन पहले लाहौर कलंदर्स को भी 5 विकेट से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई। वहीं बाबर आजम की पेशावर जल्मी टीम का हाल उल्टा रहा है। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले अपने तीनों मैच गंवाए हैं। पहले लाहौर ने उनको 4 विकेट से हराया, फिर ग्लेडिएटर्स ने 16 रन से मात दी और दो दिन पहले कराची किंग्स ने उनको 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। आज वे अपना जीत का सूखा खत्म करने उतरेंगे। तो आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मुल्तान के मौसम के हाल के बारे में।

End Of Feed