PSL 2024 MUL vs QUE Pitch Report, Weather: मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लेडियेटर्स मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

PSL 2024, MUL vs QUE Pitch Report And Multan Weather Forecast Today Match: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) में आज (25 February 2024) मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच सीजन का 11वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आय़ोजित किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा मुल्तान का मौसम।

PSL MUL vs QUE Pitch Report.

मुल्तान सुल्तान vs क्वेटा ग्लेडिएटर्स

PSL 2024, MUL (Multan Sultans) vs QUE (Quetta Gladiators) Pitch Report And Multan Weather Forecast Today: आज पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) का 11वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी दो धाकड़ टीमें मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स। ये मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स टीम के घरेलू मैदान मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मुल्तान सुल्तान की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के पास है। वहीं क्वेटा ग्लेडिएटर्स की कमान रिली रूसो (Rilee Russow) के पास है।

Live Score India vs England 4th Test Day 3

मोहम्मद रिज़वान के नेतृत्व में मुल्तान सुल्तांस वर्तमान में तीन जीत और एक हार के साथ 0.812 के एनआरआर पर छह अंक लेकर टॉप पोजीशन पर काबिज है। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत कराची किंग्स पर 55 रन से जीत के साथ की। बाद में, उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स को पांच-पांच विकेट से हराया।

दूसरी ओर, क्वेटा ग्लैडियेटर्स का नेतृत्व रिले रूसो करेंगे। वे लगातार तीन जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पेशावर जाल्मी पर 16 रनों से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। बाद में, उन्होंने लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराया। अपने सबसे हालिया मुकाबले में, उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड पर तीन विकेट से जीत दर्ज की।

मुल्तान सुल्तान्स बनाम पेशावर जल्मी पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (MUL vs QL Pitch Report)

आज पीएसएल 2024 का मुकाबला मुल्तान और क्वेटा की टीमों के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ये मुल्तान सुल्तान्स का होम ग्राउंड है इसलिए उनका दबदबा जाहिर तौर पर देखने को मिलेगा। यहां की पिच पर अब तक बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। इस सपाट पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के बहुत मौके मिलने वाले हैं। अगर बात करें गेंदबाजों की तो स्पिनर्स बीच के ओवरों में जरूर कुछ विकेट चटकाते नजर आ सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

आज कैसा होगा मुल्तान का मौसम? (Multan Weather Today)

मुल्तान और क्वेटा के बीच होने वाला आज का मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहरा 2.30 बजे से शुरू होगा। दिन में मुल्तान में अच्छी धूप खिली रहेगी और पीएसएल फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। उमस भी यहां पर ज्यादा नहीं रहने वाली। तापमान थोड़ा दिलचस्प है, यहां अधिकतम तापमान आज 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, लेकिन शाम होते ही अचानक पारा गिरेगा और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।

मुल्तान और क्वेटा का स्क्वॉड (Multan Sultans And Quetta Gladiators Squad)

मुल्तान सुल्तान्सः मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह, फैसल अकरम, डेविड मलान, रीजा हेंड्रिक्स, रीस टॉपले, तय्यब ताहिर, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद अली, उस्मान खान, यासिर खान, क्रिस जॉर्डन, आफताब इब्राहिम, डेविड विली, जॉनसन चार्ल्स और मुहम्मद शहजाद।

क्वेटा ग्लेडिएटर्स: जेसन रॉय, सऊद शकील, ख्वाजा नफे, रिली रूसो (कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अकील होसेन, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद, ओमैर यूसुफ, विल स्मीड, सज्जाद अली, आदिल नाज़, बिस्मिल्लाह खान, उस्मान कादिर, लॉरी इवांस, सोहेल खान

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited