PSL 2024 MUL vs QUE Pitch Report, Weather: मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लेडियेटर्स मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

PSL 2024, MUL vs QUE Pitch Report And Multan Weather Forecast Today Match: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) में आज (25 February 2024) मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच सीजन का 11वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आय़ोजित किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा मुल्तान का मौसम।

मुल्तान सुल्तान vs क्वेटा ग्लेडिएटर्स

PSL 2024, MUL (Multan Sultans) vs QUE (Quetta Gladiators) Pitch Report And Multan Weather Forecast Today: आज पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) का 11वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी दो धाकड़ टीमें मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स। ये मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स टीम के घरेलू मैदान मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मुल्तान सुल्तान की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के पास है। वहीं क्वेटा ग्लेडिएटर्स की कमान रिली रूसो (Rilee Russow) के पास है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मोहम्मद रिज़वान के नेतृत्व में मुल्तान सुल्तांस वर्तमान में तीन जीत और एक हार के साथ 0.812 के एनआरआर पर छह अंक लेकर टॉप पोजीशन पर काबिज है। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत कराची किंग्स पर 55 रन से जीत के साथ की। बाद में, उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स को पांच-पांच विकेट से हराया।

संबंधित खबरें
End Of Feed