PSL 2024, IU vs PZ T20 Live Online Streaming: इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला आज, भारत में ऐसे देख सकते हैं लाइव प्रसारण

PSL 2024, IU vs PZ T20 Live Online Streaming: When and Where to Islamabad United vs Peshawar Zalmi Live Streaming: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 13वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का भारत में ऐसे लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच रोमांचक मुकाबला आज।

IU vs PZ Match Live Streaming Online, pakistan super league 2024: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 13वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना पेशावर जाल्मी से होगा। दोनों टीमों के खिलाफ फॉर्म में चल रहे हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम जीत के रथ पर सवार होकर इस मुकाबले में पहुंची है, जबकि पेशावर जाल्मी हार के बाद इस मुकाबले में पहुंची है। शादाब खान की कप्तानी वाली टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है, जबकि पेशावर जाल्मी 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं, पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच अंतिम पांच मुकाबले पर नजर डालें तो पेशावर जाल्मी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पेशावर जाल्मी को पांच में से तीन मुकाबलों में, जबकि इस्लामाबाद यूनाइटेड को सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली है।

End of Article
    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed