PSL 2024, MS vs PZ Pitch Report, Weather: मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी क्वालिफायर 1 की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

PSL 2024, MS vs PZ Pitch Report And Multan Weather Forecast Today Match: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) में आज (14 मार्च 2024) मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी के बीच सीजन का पहला क्वालिफायर खेला जाएगा। ये मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची में आय़ोजित किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा मुल्तान का मौसम।

PSL 2024 QI Pitch report

पीएलएल 2024

PSL 2024, MS (Multan Sultans) vs PS (Peshawar Zalmi) Pitch Report And Multan Weather Forecast Today: आज पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2024) का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी दो धाकड़ टीमें मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी। ये मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स टीम के घरेलू मैदान मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पेशावर जल्मी की कमान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) के हाथों में है, जबकि मुल्तान सुल्तान्स की अगुवाई पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं।

पेशावर जाल्मी का नेतृत्व बाबर आजम कर रहे हैं। उन्होंने कराची किंग्स को दो रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। पेशावर ने 157 रन बनाए और किंग्स को 145 रन पर रोककर दो रन से मैच जीत लिया। बाबर आजम ने सीजन में 498 रन बनाए हैं जबकि रिजवान ने 366 रन बनाए हैं, जो लीग में अब तक दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं मुल्तान सुल्तान की टीम टूर्नामेंट में नंबर 1 पर रही है।

मुल्तान सुल्तान्स बनाम पेशावर जल्मी पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (MS vs PZ Pitch Report)

आज पीएसएल 2024 का मुकाबला मुल्तान और पेशावर की टीमों के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाना है। यहां की पिच पर अब तक बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। इस सपाट पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के बहुत मौके मिलने वाले हैं। अगर बात करें गेंदबाजों की तो स्पिनर्स बीच के ओवरों में जरूर कुछ विकेट चटकाते नजर आ सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

मुल्तान सुल्तान्स बनाम पेशावर जल्मी मौसम का हाल कैसा है? (MS vs PZ Weather Report)

कराची को पीएसएल 2024 में प्लेऑफ और फाइनल सहित 11 मैचों की मेजबानी करनी थी। अब तक सात लीग मैच पूरे हो चुके हैं। अंतिम चार लीग गेम बचे हैं जिनमें क्वालीफायर पहला है। कराची में अब तक मौसम काफी अच्छा रहा है। दिन के समय तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा. पीएसएल 2024 मैच कराची में स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। शाम को तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा और क्रिकेट के लिए स्थितियां सुखद रहेंगी। कराची के उत्तर-पश्चिमी भाग में हवा चलने के साथ लगभग 25 प्रतिशत उमस रहेगी। बारिश का कोई ख़तरा नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited