Quetta Blast के बाद रोका गया PSL exhibition match मैच, फैंस ने स्टेडियम में बरसाए पत्थर देखें वीडियो

PSL exhibition match के दौरान बुगाती स्टेडियम के निकट ब्लास्ट की खबरें सामने आ रही है। स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच खेला जा रहा था, जिसे ब्लास्ट की खबरों के बाद फौरन रोक देना पड़ा। फैंस स्टेडियम के बाहर से पत्थर भी मार रहे थे। हालांकि बाद में मैच फिर से शुरू हो गया।

क्वेटा में ब्लास्ट

पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के प्रदर्शनी मैच को बीच में उस वक्त रोक देना पड़ा, जब मुसा चौक क्वेटा में ब्लास्ट की खबरें सामने आई। बुगाती स्टेडियम में हो रहे मैच से ब्लास्ट की जगह की दूरी केवल 15 से 20 मिनट की बताई जा रही है, जहां यह प्रदर्शनी मैच खेला जा रहा है। पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच चल रहे इस मैच में पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ियों के अलावा पूर्व क्रिकेटर भी शामिल थे।

संबंधित खबरें

हालांकि, बाद में फिर मैच दोबारा शुरू हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो वहां फैंस ने भी स्टेडियम में तोड़-फोड़ की। स्टेडियम के बाहर दर्शकों ने मैदान में पत्थर फेंके। मैदान के अंदर से साझा किए गए वीडियो में भी धुआं-धुआं दिखाई दे रहा है, हालांकि कहा यह जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल के बाहर के लोगों ने कुछ जला दिया था, जिससे आग लगी थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed