MI vs PBKS: करीबी हार से निराश सैम करन ने की आशुतोष की तारीफ, बताया कहां हुई चूक

MI vs PBKS: पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने हार के बाद निराशा जताई। करन ने कहा कि इस तरह के मैच हारना निराशाजनक है, लेकिन हमें यकीन है कि हम वापस जीत की पटरी पर लौटेंगे। इसके अलावा उन्होंने युवा बल्लेबाज आशुतोष की तारीफ की।

आशुतोष शर्मा (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला
  • करीबी मैच में हारी पंजाब किंग्स की टीम
  • सैम करन ने हार के बाद की आशुतोष की तारीफ

MI vs PBKS: मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 183 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। पंजाब किंग्स की ओर से आशुतोष शर्मा ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देख कर पंजाब किंग्स के फैन को शायद हारने का अफसोस कम होगा। 14 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी पंजाब की ओर से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी की और पंजाब को जीत के करीब ले गई। आशुतोष शर्मा ने केवल 23 गेंद में अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 28 गेंद में 61 रन की पारी खेली।

आशुतोष के अलावा शशांक सिंह ने 25 गेंद में 41 रन की पारी खेली। दोनों ने 7वें विकेट के लिए तेजी से 34 रन जोड़े। 18वें ओवर की पहली गेंद पर आशुतोष जेराल्ड कोए्टजे की गेंद पर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद पंजाब की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सूर्या और रोहित की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंद में 78 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा ने 36 और तिलक वर्मा ने 34 रन की पारी खेली।

हार के बाद क्या बोले सैम करन?

End Of Feed