PCA के अध्यक्ष गुलजार इंदर चहल ने दिया इस्तीफा, हरभजन सिंह ने कहा- भ्रष्टाचार सहन नहीं करूंगा
PCA president Gulzar Inder Singh Chahal resigns: पंजाब क्रिकेट एसोसिशन (पीसीए) के अध्यक्ष गुलजार इंदर सिंह चहल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पीसीए में गैरकानूनी गतिविधियों का आरोप लगाया था। हरभजन ने इस संबंध में पत्र लिखा था।
गुलजार इंदर सिंह चहल और हरभजन सिंह
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) में गैर कानूनी गतिविधियों के आरोप लगाने के कुछ दिन बाद गुलजार इंदर सिंह चहल ने गुरुवार को इस क्रिकेट संस्था के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। मई में पदभार संभालने वाले चहल ने पीटीआई से पुष्टि की कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है।
पीसीए के मुख्य सलाहकार हैं हरभजनइस महीने के शुरू में हरभजन सिंह ने पीसीए में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। हरभजन पीसीए के मुख्य सलाहकार भी हैं। हरभजन ने अपने पत्र में हालांकि किसी पदाधिकारी का नाम नहीं लिखा था। उन्होंने यह पत्र पीसीए सदस्यों और जिला इकाइयों को भेजा था। हरभजन ने चहल की गैर कानूनी गतिविधियों को लेकर सदस्यों और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान को भी पत्र लिखा था।
संबंधित खबरें
‘‘पीसीए में भ्रष्टाचार सहन नहीं करूंगा'’’हरभजन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे यकीन था कि अगर पीसीए में किसी तरह का भ्रष्टाचार या कुशासन होता है तो मैं उसे सहन नहीं करूंगा। मेरे सामने किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए।’’ इस पूर्व स्पिनर से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में पीसीए का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं मैं पीसीए का प्रतिनिधित्व नहीं करने जा रहा हूं, सदस्य इस पर फैसला करेंगे।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited