Punjab Kings Update: आईपीएल 2023 से ठीक पहले पंजाब किंग्स को लगा एक और झटका

Liam Livingstone, PBKS, IPL 2023: पंजाब किंग्स के धुरंधर इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन जिनको आईपीएल नीलामी में पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वो अब आईपीएल 2023 के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंजाब का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जाना है।

लियाम लिविंगस्टोन (BCCI/IPL)

Punjab Kings Squad Update, IPL 2023: इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दिसंबर में उन्हें लगी घुटने की चोट से उबरने के बाद अब तक ‘फिटनेस क्लीयरेंस’ नहीं दी है। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ करेगी।

दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल होने के बाद से लिविंगस्टोन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल स्वदेश में ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में खेलने के दौरान भी टखने में चोट लगी थी। आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘वह कम से कम पहले मैच से बाहर हो गया है क्योंकि ईसीबी उसकी फिटनेस स्थिति का निर्धारण करने के लिए स्कैन करा रहा है। दूसरे मैच से उसे उपलब्ध होना चाहिए।’’

लिविंगस्टोन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे थे।

End Of Feed