SRH vs PBKS: हैदराबाद में आया राइली रूसो का तूफान, अर्धशतक से चूके लेकिन पंजाब के लिए रख दी बड़े स्कोर की नींव

Rilee Rossouw explosive innings : पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेल रहे एकमात्र विदेशी खिलाड़ी राइली रूसो ने अपने अनुभव और विस्फोटक अंदाज का शानदार प्रदर्शन किया है। मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए राइली रूसो ने आते ही प्रहार करना शुरू कर दिया और 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

राइली रूसो (फोटो- AP)

Rilee Rossouw explosive innings : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर पंजाब किंग्स से हो रही है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेल रहे एकमात्र विदेशी खिलाड़ी राइली रूसो ने अपने अनुभव और विस्फोटक अंदाज का शानदार प्रदर्शन किया है। मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए राइली रूसो ने आते ही प्रहार करना शुरू कर दिया और केवल 23 गेंदों पर 49 रन बनाए हालांकि वे अर्धशतक से चूक गए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा की रही।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने हैदराबाद को उन्हीं की तरह खेलकर हराने का प्लान बनाया। टीम के दोनों ओपनर अथर्व ताइडे और प्रभसिमरन सिंह ने आते ही अपने बल्ले से प्रहार करना शुरू कर दिया। दोनों ने 9 ओवर में ही 97 रन बना दिए थे। 10वें ओवर की पहली गेंद पर अथर्व ताइडे आउट हो गए। इसके बाद राइली रूसो बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने इसी लय को बरकरार रखा। रूसो ने अपनी पारी में तक 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। वे 49 पर खेल रहे थे तभी कमिंस ने राउंड द स्टंप्स आकर उन्हें जाल में फंसा लिया और रूसो अर्धशतक से चूक गए।

पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास

इस मैच में प्लेइंग 11 का ऐलान होते ही पंजाब किंग्स ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल पंजाब इकलौती ऐसी टीम बन गई है जो कि आईपीएल के इतिहास में केवल एक विदेशी खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल करके खेल रही है। दरअसल पंजाब किंग्स के सारे स्टार विदेशी खिलाड़ी जिसमें सैम करन, लियाम लिविंग्सटोन, जॉनी बेयरस्टो आदि शामिल हैं वे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए जा चुके हैं ऐसे में विदेशी खिलाड़ी के रुप में केवल राइली रूसो ही खेल रहे हैं।

End Of Feed