होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

8 मैचों में 6 हार के बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच लांगेवेल्ट ने बताया कहां हो रही है चूक

Punjab Kings Bowling Coach On Team's Loss Against GT: पंजाब किंग्स ने को गुजरात टाइटंस ने शिकस्त दी जो अब तक खेले 8 मैचों में उनकी छठी हार साबित हुई। इस हार के बाद टीम कें गेंदबाजी कोच चार्ल्स लैंगवेल्ट ने बताया कहां हो रही है उनकी टीम से चूक।

PBKS vs GT, IPL 2024 MatchPBKS vs GT, IPL 2024 MatchPBKS vs GT, IPL 2024 Match

पंजाब बनाम गुजरात आईपीएल 2024 मैच (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की छठी हार
  • गुजरात टाइटंस ने भी दी शिकस्त
  • पंजाब के बॉलिंग कोच ने बताया कहां हो रही है चूक

IPL 2024, PBKS vs GT: पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच चार्ल्स लांगेवेल्ट ने गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल के मैच में तीन विकेट से हार के बाद कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को और रन बनाने होंगे। पंजाब किंग्स ने तेज शुरूआत करके पांच ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिये थे लेकिन उसके बाद सात विकेट 47 रन के भीतर गंवा दिये और पूरी टीम 142 रन पर आउट हो गई। यह आठ मैचों में उसकी छठी हार थी।

लांगेवेल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ निराशाजनक । खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसक सभी दुखी हैं । हमने गेंदबाजी अच्छी की , पावरप्ले में बल्लेबाजी भी अच्छी थी लेकिन बीच के ओवरों में हमारे बल्लेबाज उनके स्पिनरों के सामने जूझते दिखे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मध्यक्रम को और रन बनाने होंगे । हम इस विकेट पर 20 रन पीछे रह गए । अब हमें दूसरे मैदानों पर मैच खेलने हैं जो बल्लेबाजी के लिये बेहतर विकेट होंगे । उम्मीद है कि इससे बल्लेबाजों को और आत्मविश्वास मिलेगा । हम हर मैच को सेमीफाइनल, फाइनल की तरह लेकर खेलेंगे ।’’

End Of Feed