IPL 2023: हार कर भी पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास,जो पिछले 15 सीजन में नहीं हुआ वो कर दिखाया

शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने बल्लेबाजी में धमाल मचाते हुए मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो पिछले 15 सीजव में नहीं हुआ।

पंजाब किंग्स (साभार IPL/BCCI)

मोहाली: शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम को बुधवार को मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 6 विकेट अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने जीत के लिए मिले 215 रन के लक्ष्य को 6 विकेट और 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने मुंबई की जीत की इबारत लिखी। सूर्या ने जहां 31 गेंद में 66 रन की पारी खेली वहीं ईशान किशन ने 41 गेंद में 75 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें

टिम डेविड और तिलक वर्मा ने कराया बेड़ा पार

संबंधित खबरें

अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने 19(10) और तिलक वर्मा ने 26(10) की आतिशी पारियां खेलकर टीम का बेड़ा पार लगा दिया। यह मुंबई की पिछले सात मैच में पांचवीं और किसी भी टीम की मोहाली में लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की गई सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले कोई भी टीम 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का मोहाली में सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed