IPL 2025: रिकी पॉन्टिंग की एंट्री के बाद पंजाब किंग्स ने सपोर्ट स्टाफ को लेकर किया बड़ा फैसला

रिकी पॉन्टिेंग के पंजाब किंग्स का नया हेड कोच नियुक्त होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने सपोर्ट स्टाफ को लेकर बड़ा फैसला किया है। सपोर्ट स्टाफ में एक नए कंगारू प्लेयर की एंट्री हो सकती है।

Ricky Ponting

रिकी पॉन्टिंग(साभार Delhi Capitals)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • पंजाब किंग्स के सपोर्ट स्टाफ में बरकरार रहेंगे सुनील जोशी और ब्रैड हेडिन
  • बतौर गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स की हो सकती है टीम में एंट्री
  • रिकी पॉन्टिंग के साथ पंजाब ने बतौर हेड कोच किया है चार साल का करार

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने नये मुख्य कोच रिकी पॉटिंग के आने के बाद अपने ज्यादातर सहयोगी स्टाफ को बरकरार रखने का फैसला किया है जिसमें सिर्फ तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए टीम से जुड़ने की संभावना है। पिछले महीने मुख्य कोच नियुक्त किए गए पॉटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स में मुख्य कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स होप्स की सेवाएं ली थीं।

पुराने सपोर्ट स्टाफ को रखा जाएगा बरकरार, होप्स की होगी एंट्री

स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच ब्रैड हैडिन और ट्रेवर गोंजाल्विस को आगामी सत्र के लिए बरकरार रखा गया है। बेलिस पिछले साल मुख्य कोच थे और संजय बांगड़ क्रिकेट डेवलपमेंट प्रमुख थे। लेकिन दोनों अब कोचिंग सेट अप से बाहर हैं। आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,'ब्रैड हैडिन और सुनील को बरकरार रखा गया है। जेम्स होप्स के तेज गेंदबाजी कोच बनने की संभावना है।'

चार साल का पॉन्टिंग और पंजाब के बीच हुआ है अनुबंध

टीम की किस्मत बदलने की उम्मीद में पॉटिंग को चार साल के अनुबंध पर नियुक्त किया गया है क्योंकि पंजाब की टीम ने कभी आईपीएल नहीं जीता है। टीम एकमात्र फाइनल 2014 में पहुंची थी। पिछले सात चरण में टीम शीर्ष पांच में भी जगह बनाने में विफल रही। इस साल की शुरुआत में 10 टीमों में नौवें स्थान पर रही थी। पॉटिंग ने अभी तक मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को बरकरार रखने पर फैसला नहीं किया है जिसकी समय सीमा 31 अक्टूबर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited