IPL 2025 Mega Auction: 18 करोड़ में बिका टी20 विश्व कप 2024 का सबसे सफल गेंदबाज, इस टीम का मिला साथ

टी20 विश्व कप 2024 के सबसे सफल गेंदबाज रहे अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में खरीदने के लिए कई टीमों के बीच बोली लगी और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शाि

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh: भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में नया इतिहास रच दिया है। अर्शदीप सिंह मार्की प्लेयर के रूप में आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुई नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरे थे। अर्शदीप को टीम ने.9 गुनी कीमत पर पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके शामिल किया। अर्शदीप को नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था। नीलामी में हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और 18 करोड़ तक जाने की बात कही। ऐसे में पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करके अर्शदीप सिंह को वापस अपने साथ जोड़ लिया।

आरटीएम के जरिए 18 करोड़ में हुई अर्शदीप की पंजाब वापसी

अर्शदीप के लिए नीलामी में बोली लगाने की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बोली को आगे बढ़ाया। बोली साढ़े सात करोड़ तक पहुंची तब चेन्नई ने अपने हाथ पीछे खीच लिए। ऐसे में गुजरात टाइटन्स की एंट्री हुई और बोली 10 करोड़ तक पहुंच गई। ऐसे में आरसीबी भी बोली में कूद गई। इसके बाद 11 करोड़ की बोली के साथ राजस्थान रॉयल्स भी अर्शदीप को खरीदने की रेस में कूद गई। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी अर्शदीप के लिए बोली लगाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ में बोली अपने नाम की। लेकिन पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में बोली लगाई और उन्हें एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

टी20 विश्व कप 2024 के सबसे सफल गेंदबाज

टी20 विश्व कप 2024 के साझा रूप से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। अर्शदीप ने विंडीज-अमेरिकी की मेजबानी में आयोजित टी20 विश्व कप में खेले 8 मैच में 17 विकेट 12.64 के औसत और 7.16 की इकोनॉमी के साथ हासिल किए थे और अफगानिस्तान के फज़लहक फारूकी के साथ साझा रूप से पहले पायदान पर रहे थे। टीम इंडिया के टी20 विश्व चैंपियन बनने में अर्शदीप की भी अहम भूमिका रही थी।

ऐसा रहा है अर्शदीप का आईपीएल करियर

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी। अर्शदीप तब से अबतक पंजाब किंग्स के सदस्य रहे। उन्होंने अबतक खेले 65 मैच में 27 के औसत और 9.03 की इकोनॉमी से 76 विकेट अपने नाम किए हैं। 32 रन देकर 5 विकेट अर्शदीप का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। पिछले सीजन अर्शदीप ने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैच में 26.58 के औसत और 10.03 की इकोनॉमी के साथ 19 विकेट अपने नाम किए। 29 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ऐसे शानदार प्रदर्शन के बावजूद पंजाब के टीम मैनेजमेंट ने रिटेन नहीं करने का फैसला किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited