PBKS vs CSK Head to Head: पंजाब और चेन्नई के किंग्स के बीच टक्कर, जानें हेड टू हेड में कौन किसपर भारी

PBKS vs CSK Head to Head record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। इस धमाकेदार मैच का आयोजन पंजाब के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। आइए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

PBKS vs CSK Hesd to head

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड

Punjab Kings vs Chennai Super Kings head to head record today ipl match: पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ने वाली है। इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करेंगे वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास होगी। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ के नजरिए से काफी अहम होने वाला है।सीएसके फिलहाल आईपीएल लीडरबोर्ड में नौवें नंबर पर है, जिसने चार मैच खेले हैं। पांच बार की चैंपियन ने अब तक टूर्नामेंट में तीन हार और एक जीत दर्ज की है। सीएसके ने सीजन के अपने पहले मैच में MI के खिलाफ अपनी एकमात्र जीत दर्ज की।

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने भी सीजन का अपना तीसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवा दिया था। इसका आयोजन मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। हालांकि इससे पहले श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीटी और एलएसजी के खिलाफ लगातार जीत के साथ की थी। ऐसे में वे इस मैच को जीतकर दोबारा जीत के ट्रेक पर आना चाहेंगे।

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (PBKS vs CSK Head to Head record)

आईपीएल में हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है। सीएसके ने 31 में से 17 गेम जीतकर जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 14 जीते हैं। लेकिन हालिया फॉर्म कुछ और ही कहानी बयां करती है। PBKS ने CSK के खिलाफ पिछले 5 मैचों में से 4 जीते हैं - जिसमें बल्ले से कुछ दमदार प्रदर्शन भी शामिल हैं। जिसमें पंजाब ने एक बार 200 का आंकड़ा पार किया है वहीं टीम ने सीएसके को 126 पर भी रोका है जो कि बताता है कि पंजाब की टीम लगातार अपना रिकॉर्ड सुधार रही है।पंजाब किंग्स उस लय को बरकरार रखना चाहेंगे और घर पर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे। टीम में बल्ले और गेंद दोनों से ही काफी दमखम है और यह निश्चित रूप से एक ऐसी टीम है जो मजबूती से वापसी कर सकती है।

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिछले 5 मैचों के नतीजे (PBKS vs CSK Last 5 matches record)

1. चेन्नई सुपर किंग्स 28 रन से जीती

2. पंजाब किंग्स 7 विकेट से जीती

3. पंजाब किंग्स 4 विकेट से जीती

4. पंजाब किंग्स 11 रन से जीती

5. पंजाब किंग्स 54 रन से जीती

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के स्क्वॉड (CSK vs PBKS IPL 2025 Squads)

चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्दार्थ।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, निहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्युसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य और अजमतुल्लाह उमरजई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited