ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के घर घुसा अजगर, फिर जो हुआ आंखों को नहीं होगा यकीन (वीडियो)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ तो याद है न आपको, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अजगर से दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं। उनका अजगर के साथ यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

glenn mcgrath

ग्लेन मैग्राथ (स्क्रीनग्रैब)

कभी अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक अंजाने और बिन बुलाए मेहमान से टक्कर लेते दिख रहे हैं। अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले ग्लेन मैक्ग्रा ने इस वीडियो में बड़ी ही आसानी से इस अजगर के बच्चे को एक डंडे के सहारे बाहर निकाल रहे हैं।

मैक्ग्रा ने एक नहीं 3 अजगर के बच्चे को निकाला बाहर

ग्लेम मैक्ग्रा ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा 'सारा मैक्ग्रा के भरपूर प्रोत्साहन और समर्थन के बाद घर में मौजूद सभी 3 कोस्टल कार्पेट अजगरों को सुरक्षित वापस झाड़ी में छोड़ दिया गया' इस वीडियो में मैक्ग्रा बड़ी ही अच्छी तकनीक से बिना किसी खतरे के घर से बाहर कर रहे हैं।

साथी खिलाड़ी कर रहे हैं तारीफ उनके इस वीडियो पर परिवार के सदस्यों के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों ने भी कमेंट किया है। सबने उनकी इस बहादुरी को सराहते हुए लिखा है कि उनकी यह तकनीक काफी कारगर है। एक यूजर ने लिखा है कि पायथन बनाम पिजन। आपको बता दें कि ग्लेन मैग्राथ को पिजन के नाम से भी बुलाते थे। मैक्ग्रा की गिनती ऑस्ट्रेलिया के उन लकी खिलाड़ियों में होती है, जो 3 बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1999, 2003 और 2007 लगातार 3 बार वर्ल्ड कप जीता था और मैक्ग्रा उस टीम का हिस्सा थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited