नागपुर में करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आनन-फानन में शामिल किया टीम में नया हथियार
Who is Matthew Kuhnemann? नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रन के अंतर से करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बांए हाथ के स्पिनर को आनन-फानन में शामिल किया गया है। जानिए कौन है वो खिलाड़ी?
मैथ्यू कुह्नमैन (साभार Cricket Australia)
नई दिल्ली: पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारतीय सरजमीं पर खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक शुरुआत की है। नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन के बड़े अंतर सा हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में 223 रन के अंतर से पिछड़ने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ एक भी सेशन नहीं खेल पाई और 32.3 ओवर में 91 रन बनाकर ढेर हो गई।
स्वदेश वापस लौटेंगे स्वेपसन, कुह्नमैन को मिली टीम में जगहपहले टेस्ट में करारी हार के बाद अपन प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा निर्णय लेते हुए एक और खिलाड़ी को दल में शामिल करने का फैसला किया है। ये खिलाड़ी है बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन (Matt Kuhnemann) को शामिल किया है। ये फैसला पहले टेस्ट के लिए एकादश में शामिल नहीं किए गए गेल स्पिनर मिचेल स्वेपसन के स्वदेश वापस लौटने के निर्णय के बाद किया गया है। स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहे हैं।
संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं वनडे क्रिकेटबांए हाथ के भारतीय स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन के बाद नई दिल्ली में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया एकादश में शामिल किया जा सकता है। 26 साल के मैथ्यू कुह्नमैन ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
13 प्रथमश्रेणी मैच खेलने का है अनुभवघरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कुह्नमैन के पास 13 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है। इन मैचों में उन्होंने 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 34.80 के औसत से 35 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहबा 167 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं 4 वनडे मैचों में उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited