वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे साउथ अफ्रीका के ये धाकड़ खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में खेलेंगे आखिरी मैच
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने यह ऐलान कर दिया है कि यह वर्ल्ड कप उनका आखिरी होगा और वह इसके बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। डीकॉक का यह तीसरा वर्ल्ड कप है।
क्विंटन डीकॉक और तेंबा बावुमा (साभार-ICC)
- क्विंटन डीकॉक का बड़ा बयान आया सामने
- वनडे क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की
- वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे वनडे क्रिकेट
वर्ल्ड कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा से क्रिकेट फैंस को भारी धक्का लगा है खासतौर से साउथ अफ्रीका के फैंस इस बात से बिल्कुल खुश नहीं होंगे। दरअसल साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने घोषणा की है कि वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। डीकॉक ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब उनका यह फैसला चौंकाने वाला है।
क्विंटन डीकॉक का क्रिकेट करियर
30 साल के डीकॉक के लिए यह तीसरा वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले वह 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने 17 मैच में 30 की औसत से 450 रन बनाए थे। डीकॉक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 140 वनडे मैच में 44.85 की औसत और 96.08 की स्ट्राइक रेट से 5,966 रन बनाए हैं।
इसमें उनके नाम 17 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी है। डीकॉक ने 8 मैच में अपनी टीम की कप्तानी भी की है, जिसमें से चार में उसे जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited