Quinton de Kock Fifty: डीकॉक ने जड़ा आईपीएल 2024 का पहला अर्धशतक

Quinton de Kock First Fifty in IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने सीजन का पहला अर्धशतक जड़ दिया। केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे डीकॉक ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े।

LSG vs PBKS, Quinton de Kock

क्विंटन डीकॉक (साभार-IPL)

Quinton de Kock Fifty in IPL 2024, LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाद क्विंटन डीकॉक ने आईपीएल 2024 का पहला अर्धशतक जड़ दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की ओर से पारी की शुरुआत केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 23 गेंद में 35 रन जोड़े। पावरप्ले में लखनऊ ने दो विकेट गंवाया, लेकिन दूसरे छोर पर क्विंटन डीकॉक ने रन बनाना जारी रखा।

आईपीएल 2024 में डीकॉक का पहला अर्धशतक

क्विंटन डीकॉक ने पंजाब के खिलाफ इस मैच में 34 गेंद में अपने 51 रन पूरे किए। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। डीकॉक का इस सीजन यह पहला अर्धशतक है। राजस्थान के खिलाफ पहले मुकाबले में डीकॉक सस्ते में आउट हो गए थे। उन्होंने 5 गेंद में 4 रन बनाए थे। डीकॉक को नांद्रे बर्गर ने आउट किया था। आईपीएल में डीकॉक की यह 21वीं फिफ्टी है।

54 रन बनाकर आउट हुए डीकॉक

क्विंटन डीकॉक अपनी इस पारी को बड़ा नहीं कर पाए और 38 गेंद में 54 रन की पारी खेलकर आउट हुए। डीकॉक अर्शदीप सिंह का शिकार बने। डीकॉक ने पहले विकेट के लिए राहुल के साथ 35 रन, दूसरे विकेट के लिए पडिक्कल के साथ 10 रन और तीसरे विकेट के लिए निकोलस पूरन के साथ 33 रन की साझेदारी की। डीकॉक जब आउट हुए तो लखनऊ का स्कोर 13.1 ओवर में 125 रन था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited