सुपर-8 शुरू होते ही फॉर्म में लौटे डिकॉक, यूएसए के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक
सुपर-8 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने यूएसए के खिलाफ मैच में अपने फॉर्म में लौटने का संकेत दिया। उन्होंने अपने टी20 कैरियर का 16वां अर्धशतक जड़ दिया।

क्विंटन डिकॉक (साभार-X)
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने फॉर्म में वापसी के लिए जो मंच चुना वह कमाल है। सुपर-8 के पहले मुकाबले में डिकॉक ने उस वक्त यह पारी खेली जब टीम को इसकी सख्त दरकार थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16 रन के स्कोर पर रीजा हैंड्रिक्स के रुप में उसे पहला झटका लगा। लेकिन दूसरे छोर पर डिकॉक की विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रही।
26 गेंद में जड़ा अर्धशतक
डिकॉक ने 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। यह उनके टी20 कैरियर का 16वां अर्धशतक है। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान एडेन मार्करम के साथ 60 गेंद में 110 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की नींव दी। हालांकि, तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे डिकॉक चूक गए और 40 गेंद में 74 रन की पारी खेलकर वह आउट हो गए। उन्हें स्पिन गेंदबाज हरमीत सिंह ने एस जहांगीर के हाथों कैच कराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Neeraj Chopra vs Julian Weber: जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भी जूलियन वेबर ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

RCB vs SRH Highlights: हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया, टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को लगा झटका

IPL 2025: बेंगलुरु की हार से मुंबई इंडियंस को मिला बूस्टर, टॉप-2 में फिनिश करने का मौका

WTC Final के लिए ने किया मैच ऑफीशियर्ल के नाम का ऐलान, 2 भारतीय को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Malaysia Masters 2025: मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited