Major League Cricket: क्विंटन डी कॉक का फिर चला जादू, बल्ले से कर दिया यह कमाल

Major League Cricket 2024, Seattle Orcas vs San Francisco Unicorns: मेजर लीग क्रिकेब्ट 2024 (Major League Cricket 2024) के 18वें मुकाबले में सिएटल ओर्कास का सामना सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न से हुआ। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज का बल्ला जमकर जमकर गरजा।

शॉट लगाते हुए क्विंटन डी कॉक। (फोटो- Major League Cricket X)

Major League Cricket 2024, Seattle Orcas vs San Francisco Unicorns: टी20 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का एक बार फिर जादू दिखा। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर न केवल टीम को संभाला, बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 187.87 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 28 गेंदों पर 7 चौके और दो नंबे- लंबे छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने टीम के लिए 33 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम खेले गए मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिएटल ओर्कास ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। टीम ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न को आसान लक्ष्य दिया।

नाइट राइडर्स के खिलाफ जड़ा था अर्धशतक

सिएटल ओर्कास की ओर से खेल रहे क्विंटन डी कॉका का मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी बार बल्ला गरजा है। इस मुकाबले से पहले क्विंटन डी कॉक का बल्ला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ चला था। उन्होंने 46 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। यह उनका मौजूदा सीजन में दूसरा अर्धशतक है।

टॉप-10 स्कोरर की लिस्ट में शामिल

क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेलकर मौजूदा सीजन के टॉप-10 स्कोरर की लिस्ट में जगह बना ली है। उन्होंने 6 मैचों में 123.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 144 रन बना लिए हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 चौक और 7 छक्के जमाए हैं। टॉप स्कोरर की लिस्ट में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 264 रन के साथ टॉप पर हैं।

End Of Feed