IND vs ENG: अश्विन ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड, भारत के लिए घर में रचा इतिहास

Ravichandran Ashwin Record: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चल रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया। अश्विन ने बैक-टू-बैक गेंदों पर इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और ओली पोप के विकेट लिए। अश्विन ने अनिल कुंबले के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए देश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

अश्विन

Ravichandran Ashwin record: रांची में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनने के ठीक एक हफ्ते बाद रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

दरअसल मैच में ध्रुव जुरेल की 90 रनों की शानदार पारी और कुलदीप यादव की जोरदार बल्लेबाजी के बावजूद भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त दे दी, इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बिना समय बर्बाद किए इस सीरीज में पहली बार अश्विन को नई गेंद फेंकी।

End Of Feed