'ऋषभ पंत में थोड़ी बहुत एमएस धोनी की छवि है', पूर्व भारतीय कोच ने किया बड़ा दावा

R Sridhar on Rishabh Pant: भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत के बारे में बड़ा दावा किया है। श्रीधर ने कहा कि पंत में थोड़ी बहुत झलक एमएस धोनी जैसी है। आर श्रीधर ने कहा कि वो ऋषभ पंत के बड़े फैन हैं।

'ऋषभ पंत में थोड़ी बहुत एमएस धोनी की छवि है', पूर्व भारतीय कोच ने किया बड़ा दावा
मुख्य बातें
  • ऋषभ पंत की एमएस धोनी से तुलना हुई
  • श्रीधर का मानना है कि पंत में धोनी की झलक दिखती है
  • श्रीधर ने कहा कि मैदान के बाहर ऋषभ पंत मस्‍तमौला हैं

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा कि ऋषभ पंत में थोड़ी बहुत एमएस धोनी की झलक दिखती है। श्रीधर ने साथ ही कहा कि युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज पूर्व कप्‍तान धोनी को अपना आदर्श मानते हुए बढ़ा है। भारत के लिए डेब्‍यू करने के बाद पंत ने बड़ा प्रभाव छोड़ा है और हमेशा उनकी तुलना एमएस धोनी से होती है। युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्‍तानी में भी डेब्‍यू किया था।

पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने स्‍वीकार किया कि पंत में धोनी की छवि दिखती है और कहा कि ऐसा इसलिए क्‍योंकि 24 साल के विकेटकीपर बल्‍लेबाज महान धोनी को अपना आदर्श मानते हुए आगे बढ़े हैं। श्रीधर ने कहा, 'पंत में थोड़ी बहुत माही की झलक दिखती है। निश्चित ही जब किसी को आदर्श मानकर बढ़ते हैं तो वो आपका हिस्‍सा बन जाते हैं। आप पंत में कुछ माही देख सकते हैं। सही बात यह है कि आप दिग्‍गज क्रिकेटर को देखकर आगे बढ़े हैं।'

पूर्व फील्डिंग कोच ने साथ ही खुलासा किया कि पतं मैदान के बाहर कैसे हैं और बताया कि वो बहुत दोस्‍ताना व मस्‍तमौला व्‍यक्ति हैं। श्रीधर ने कहा, 'ऋषभ पंत बेहद मस्‍तमौला और मजाकिया व्‍यक्ति हैं। उन्‍हें मैदान के बाहर हंसी-मजाक करना काफी पसंद हैं। वो जब मैदान के बाहर होते हैं तो कई चीजें से अलग होते हैं और काफी राहत भरे रहते हैं। उसे अन्‍य खेलों से भी प्‍यार है। वो शानदार व्‍यक्ति हैं।' श्रीधर ने बताया कि वो पंत के बड़े प्रशंसक हैं।

श्रीधर ने बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर पंत ने अपनी विकेटकीपिंग शैली सुधारने के लिए बल्‍लेबाजी सत्र का समझौता किया है। उन्‍होंने कहा, 'पंत ने ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर कड़ी मेहनत की थी। वो देखना शानदार था। उन्‍होंने अपनी विकेटकीपिंग सुधारने के लिए बल्‍लेबाजी सत्र का समझौता किया। मैंने किसी आधुनिक युग के क्रिकेटर को ऐसा करते हुए नहीं देखा। उसने किया। उसने अपना फुटवर्क, ग्‍लव वर्क, रिएक्‍शन स्किल्‍स, हैंड-आई कॉरडिनेशन स्किल्‍स में सुधार किया। मैं इस पर एक किताब लिख सकता हूं। उसने कड़ी मेहनत की।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited