PAK vs NZ 5th T20: पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम में युवा बल्लेबाज की एंट्री, वर्ल्ड कप में मचा चुके हैं तहलका

Pakistan vs New Zealand 5th T20 Match, Daryl Mitchell Ruled Out: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार यानी 21 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड टीम में वर्ल्ड कप में तहलका मचाने वाले युवा बल्लेबाजी की एंट्री हुई है।

रचिन रवींद्र। (फोटो- BLACKCAPS Twitter)

Pakistan vs New Zealand 5th T20 Match, Daryl Mitchell Ruled Out: पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी और पांचवें मुकाबले से एक दिन पहले फॉर्म में चल रहे डिरेल मिचेल टीम से बाहर हो गए। 32 साल के डिरेल मिचेल पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। डिरेल मिचले ने चार मैचों में से दो में अर्धशतकीय पारी खेली थी और उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने जीत भी हासिल की थी। अब उनकी जगह टीम में आखिरी मुकाबले के लिए युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र को शामिल किया गया है। रचिन रवींद्र ने भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत भी दिलाए थे। अब उनकी करीब पांच महीने बाद टी20 टीम में वापसी हो रही है। उन्होंने टी20 का आखिरी मुकाबला 5 सितंबर 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अब वे पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार हैं।

मिचेल का पाक के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन

पांच टी20 मैचों की सीरीज में डिरेल मिचेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। डिरेल मिचेल ने शुरुआत चार मैचों में से दो मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय पारी खेली। सीरीज के पहले मुकाबले में मिचेल ने 61 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे और तीसरे मुकाबले में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन चौथे मुकाबले में मिचेल ने 72 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत भी दिलाए थे। वहीं डिरेल मिचेल के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 63 टी20 मैचों में कुल 1260 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं।

रचिन रवींद्र का ऐसा रहा है टी20 में प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र टी20 में तूफानी पारी खेलने को तैयार हैं। टी20 में 2021 में डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र ने 18 टी20 मुकाबले में 117.88 की स्ट्राइक रेट से कुल 145 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे टी20 में विकेट लेने में भी सफल रहे हैं। उन्होंने 18 टी20 में कुल 11 विकेट चटकाए हैं।

End Of Feed