सचिन और राहुल से प्रभावित नहीं है कीवी खिलाड़ी 'रचिन' का नाम, पिता ने किया खुलासा

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंज के उभरते हुए युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा तेजी से वायरल हो रही है कि उनका नाम सचिन और राहुल के नाम पर पड़ा है। लेकिन उनके पिता ने इसके पीछे की सच्चाई बताई है।

Rachin Ravindra

रचिन रवींद्र (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • रचिन के नाम की कहानी
  • पिता रवि कृष्णमूर्ती ने बताई सच्चाई
  • वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं रचिन

वर्ल्ड कप 2023 में कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली है। वह न केवल वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, बल्कि सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा रचिन ने 25 साल की उम्र में रन बनाने के मामले में द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया।

रचिन के नाम के पीछे की कहानी

रचिन के इस धमाकेदार पारी के कारण सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं, जिसमें से सबसे लोकप्रिय सचिन और राहुल के फैन की कहानी है। दरअसल ऐसी चर्चा होनी शुरू हो गई कि रचिन का नाम सचिन और राहुल द्रविड़ के नाम से प्रभावित है। लेकिन अब इस पर रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ती ने प्रतिक्रिया दी है और नाम के पीछे की सच्चाई भी उजागर की है।

क्या है नाम के पीछे की सच्चाई?

रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति ने द प्रिंट से बात करते हुए रचिन के नाम के पीछे की कहानी बताई 'जब रचिन का जन्म हुआ तो पत्नी ने इस नाम का सुझाव दिया। हमने इस पर ज्यादा चर्चा भी नहीं की। नाम सुनने में अच्छा लग रहा था और इसकी स्पेलिंग भी आसान थी, इसलिए यह नाम रखा गया। लेकिन यह कुछ साल बाद महसूस हुआ कि नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम का मिश्रण है। यह पहले से सोचकर नहीं रखा गया था।

रचिन ने अपनी टीम के लिए अब तक 3 टेस्ट, 21 वनडे और 18 T20I मैच खेले हैं। लेकिन अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। न्यूजीलैंड की टीम 5वीं बार जो सेमीफाइनल में पहुंची है उसमें सबसे बड़ा योगदान रचिन का रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited