सचिन और राहुल से प्रभावित नहीं है कीवी खिलाड़ी 'रचिन' का नाम, पिता ने किया खुलासा

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंज के उभरते हुए युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा तेजी से वायरल हो रही है कि उनका नाम सचिन और राहुल के नाम पर पड़ा है। लेकिन उनके पिता ने इसके पीछे की सच्चाई बताई है।

रचिन रवींद्र (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • रचिन के नाम की कहानी
  • पिता रवि कृष्णमूर्ती ने बताई सच्चाई
  • वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं रचिन

वर्ल्ड कप 2023 में कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली है। वह न केवल वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, बल्कि सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा रचिन ने 25 साल की उम्र में रन बनाने के मामले में द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया।

रचिन के नाम के पीछे की कहानी

रचिन के इस धमाकेदार पारी के कारण सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं, जिसमें से सबसे लोकप्रिय सचिन और राहुल के फैन की कहानी है। दरअसल ऐसी चर्चा होनी शुरू हो गई कि रचिन का नाम सचिन और राहुल द्रविड़ के नाम से प्रभावित है। लेकिन अब इस पर रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ती ने प्रतिक्रिया दी है और नाम के पीछे की सच्चाई भी उजागर की है।

क्या है नाम के पीछे की सच्चाई?

End Of Feed