NZ vs SA: पहले टेस्ट में फेल हुई द.अफ्रीका की युवा टीम, न्यूजीलैंड ने 281 रनों से रौंदा

NZ vs SA 1st Test Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में द.अफ्रीका की युवा टीम को बुरी तरह से मात दे दी है। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में भी 1-0 की बराबरी कर ली है।

न्यूजीलैंड vs द.अफ्रीका

NZ vs SA 1st Test: न्यूजीलैंड और द.अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच समाप्त हो गया है। इस मैच में नए खिलाड़ियों के साथ पहुंची दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 281 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। इच मैच में न्यूजीलैंड के हीरो रचिन रवींद्र रहे जिन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। उनके अलावा केन विलियमसन ने भी लगातार दो पारियों में शतक जड़ा।

कप्तान टिम साउदी ने तीसरे दिन 179 रन पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी घोषित कर दी, जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 529 रन का लक्ष्य मिला।काइल जैमीसन के चार और मिचेल सैंटनर के तीन विकेट से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को 247 रन पर समेट दी।

मैच का लेखा-जोखा

मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 162 रन पर आउट कर 349 रन की बढ़त हासिल की थी। साउथी ने तब फॉलोऑन नहीं करना का फैसला किया और पहली पारी में शतक जड़ने वाले अनुभवी केन विलियमसन ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया। टेस्ट में यह उनका 31वां शतक था।

End Of Feed