SA vs NZ Test: वनडे वर्ल्ड कप में तूफानी पारी खेलने वाले कीवी बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक

New Zealand vs South Africa, Rachin Ravindra Double Century: माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा और टीम के स्कोर को 450 के पार पहुंचाया।

रचिन रवींद्र।

New Zealand vs South Africa, Rachin Ravindra Double Century: भारत और इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले के बाद दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी को 258 रन और 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन का मुकाबला काफी खास रहा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाया। उन्होंने 65.57 की स्ट्राइक रेट से 366 गेंदों पर 26 चौके और 3 छक्के की मदद से 240 रन बनाए। यह उनका टेस्ट करियर पहला दोहरा शतक है। उनके दोहरे शतक की बदौलज न्यूजीलैंड की टीम 450 के पार पहुंच गई है।

माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 50 रन के अंदर दो खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन केन विलियम्सन ने शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रचिन रवींद्र ने दोहरा शतक जड़कर टीम के स्कोर को 450 के पार पहुंचा दिया। टीम ने 144 ओवर में 511 रन पर ऑलआउट हो गई ।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed