ICC Awards: रचिन रवींद्र ने जीता आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड

न्यूजीलैंड के 24 वर्षीय रचिन रवींद्र को आईसीसी ने साल 2023 का इमर्जिंग प्लेयर घोषित किया है। उन्होंने इस पुरस्कार की दौड़ में गेराल्ड कोएत्जी,दिलशान मधुशंका और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ा।

रचिन रवींद्र (साभार ICC)

दुबई: भारतीय मूल के युवा कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आईसीसी ने साल 2023 का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। रचिन ने इस पुरस्कार की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के युवा पेसर गेराल्ड कोएत्जी, श्रीलंका के तेज गेंदबाद दिलशान मधुशंका और भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ा।

संबंधित खबरें

विश्व कप 2023 में रचिन ने मचाया धमाल

संबंधित खबरें

रचिन रवींद्र ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया और 578 रन बनाकर सबसे सफल कीवी बल्लेबाज रहे। पहली बार विश्व कप में खेलते हुए रवींद्र ने 10 मैच की 10 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 64.22 के औसत और 106.44 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 123 रन था।

संबंधित खबरें
End Of Feed