अपने साथी खिलाड़ी से हिसाब चुकता करना चाहते हैं रहमानुल्लाह गुरबाज
IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अपने हम वतन खिलाड़ी नवीन उल हक से हिसाब चुकता करना चाहते हैं। दोनों खिलाड़ी शनिवार को एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे। शनिवार को कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। प्रैक्टिस सेशन में नवीन कई बार गुरबाज को आउट कर चुके हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज (साभार-IPL/BCCI)
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज शनिवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अफगानिस्तान टीम के अपने साथी नवीन-उल-हक के साथ हिसाब बराबर करने के लिए तैयार है। प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम की वर्तमान स्थिति की बात करें तो लखनऊ 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि कोलकाता 12 अंक के साथ 7वें स्थान पर है।
नवीन राष्ट्रीय टीम के अभ्यास सत्र में अक्सर गुरबाज को आउट कर देते है। वह इस सलामी बल्लेबाज को आउट करने के बाद चिढ़ाते भी है। गुरबाज ने सत्र के अपने आखिरी लीग मैच से पहले केकेआर की वेबसाइट पर जारी वीडियो में हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘अभ्यास मैचों में उसने (नवीन) कई बार मुझे आउट किया, और वह हमेशा मुझसे कहता रहता है कि ‘मैंने तुम्हें आउट किया, मैंने तुम्हें आउट किया’। मैदान में वास्तविक मुकाबले में हालांकि मैं उसके खिलाफ बड़ा शॉट खेलने वाला हूं।’
मौजूदा सत्र में 10 मैचों में 217 रन बनाने वाले गुरबाज ने कहा, ‘मैंने एक बार टी10 मैच में उसका सामना किया है तब मैंने कुछ चौके लगाए थे लेकिन इस बार मुझे उम्मीद है कि मैंने उसकी गेंद पर कुछ छक्के जड़ने में सफल रहूंगा।’
सत्र में छह मैचों में सात विकेट लेने वाले नवीन ने अपने प्रदर्शन से ज्यादा सुर्खियां भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद को लेकर बटोरी।
गुरबाज ने नवीन को शानदार गेंदबाज करार देते हुए कहा, ‘ वह टी20 प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। वह बहुत समझदार और कुशल गेंदबाज है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited