राहुल का फ्लॉप शो जारी, कोच और कप्तान ने बताया- इंदौर टेस्ट में कटेगा पत्ता या मिलेगा मौका?

IND vs AUS: भारत ने दिल्ली टेस्ट भले ही तीन दिन में जीत लिया हो, लेकिन केएल राहुल की बल्लेबाजी का फ्लॉप शो लगातार जारी है। दिल्ली टेस्ट में भी वह दोनों पारियों में वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अगले टेस्ट में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं।

रोहित शर्मा और केएल राहुल

बल्लेबाजी में लगातार असफलता झेल रहे केएल राहुल दिल्ली टेस्ट में भी नहीं चले। राहुल ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में केवल 1 रन ही बना पाए। दोनों ही पारी में उन्हें स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन ने अपना शिकार बनाया। हालांकि, राहुल के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया ने 3 दिन में ही ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 4 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। राहुल के नागपुर और अब दिल्ली टेस्ट में फेल होने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि क्या उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग में मौका मिलेगा या शुभमन गिल की एंट्री होगी। इस बात पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने प्रतिक्रिया दी है।

संबंधित खबरें

कोच और कप्तान ने खोला राजटीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने खराब फॉर्म के बावजूद राहुल का समर्थन किया है। मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा 'हम राहुल का समर्थन करते रहेंगे। ऐसी स्थिति किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकती है। उन्होंने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक लगाया था।'

संबंधित खबरें

केएल राहुल के अगले टेस्ट में मौका दिए जाने पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा 'हम राहुल का समर्थन करना जारी रखेंगे। उनमें वापसी करने का माद्दा है। ऐसी पिचों पर आपको रन बनाने का अलग तरीका ढूंढना होगा। हम किसी खास खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नहीं जा रहें हैं, बल्कि बतौर टीम आगे बढ़ रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed