T20 World Cup 2024: राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्व कप से पहले दिया बड़ा बयान, IPL में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

T20 World Cup 2024, Rahul Dravid Big Reaction: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की। इस मुकाबले के बाद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आगामी दिनों में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले हमारे पास विकल्प है।

Rahul Dravid, IPL 2024, T20 World Cup 2024

राहुल द्रविड़। (फोटो- BCCI screengrab)

तस्वीर साभार : भाषा

T20 World Cup 2024, Rahul Dravid Big Reaction: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 3-0 से मिली ‘क्लीन स्वीप’ पर प्रसन्नता जताई है, चूंकि कई युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से टीम को जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये कई विकल्प मिल गए हैं। भारत ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद 11 टी20 खेले हैं । कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिये जाने के कारण टीम प्रबंधन को जितेश शर्मा और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला।

India vs Germany Hockey Semi Final: ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी से, यहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण

द्रविड़ ने तीसरे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘वनडे विश्व कप के बाद अलग अलग खिलाड़ियों ने खेला है। इसके कई कारण रहे लेकिन यह अच्छा है कि विश्व कप से पहले हमारे पास विकल्प है।’ उन्होंने कहा,‘हमे कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और इस पर विचार कर रहे हैं।’ जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह इस प्रारूप में भारत का आखिरी मैच था। द्रविड़ ने कहा,‘एक टीम के रूप में अब हमें उतने मैच नहीं खेलने हैं। आईपीएल है और इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी।’

AUS vs WI 1st Test: कौन है शमर जोसेफ, जिसने डेब्यू मैच में वर्ल्ड चैम्पियन टीम के सामने मचाया गदर

दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ 124 रन बनाये और दो विकेट लिये। द्रविड़ ने कहा,‘वह लंबे समय बाद लौटा हैऔर पहले से काफी बेहतर खिलाड़ी बनकर आया है। उसमें प्रतिभा हमेशा से थी और उसके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। इससे उसका आत्मविश्वास बढा होगा कि आप वापसी करने के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी बने हैं।’

विकेटकीपिंग में भारत के पास जितेश, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्प हैं और कोच ने किसी के भी खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा,‘हमारे पास कई विकल्प हैं। संजू, किशन और ऋषभ पंत सभी हैं। देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जायेगा।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited