Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे राहुल, अय्यर को लेकर दिया भी कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दोनों एशिया कप में चोट के बाद वापसी करने वाले थे। अय्यर और राहुल को प्रैक्टिस सेशन में प्रैक्टिस करते देखा गया था।

ASIA CUP 2023

राहुल द्रविड़ (हेड कोच टीम इंडिया )

एशिया कप 2023 की शुरुआत 3o अगस्त से होने जा रही है। 17 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह मैच काफी अहम रहने वाला है और इसके जरिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियों और फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है।

शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे राहुल

केएल राहुल को लेकर राहुल द्रविड़ ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि शुरुआती दो मैच में केएल राहुल उपलब्ध नहीं होंगे। राहुल को लेकर पहले भी आशंका जताई गई थी, लेकिन अब इस पर द्रविड़ ने पूरी तरह से मुहर लगा दी है। इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से फिट बताया। उन्होंने कहा 'अय्यर ने बैटिंग, बॉलिंग और फिटनेस के लिहाज से सभी जरूरी चीजें हासिल कर ली है। टीम इंडिया अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी, जबकि अपना दूसरा मुकाबला वह 4 सितंबर को नेपाल टीम के साथ खेलेगी।

टीम में लगातार हो रहे प्रयोग पर द्रविड़

टीम में लगातार हो रहे प्रयोग को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा 'लोग प्रयोग की बात करते हैं लेकिन हम पिछले 18-120 महीने पहले हम कह चुके हैं कि नंबर 4 के लिए कौन सा सबसे उपयुक्त विकल्प है। इसके लिए दावेदारी हमेशा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच रही, लेकिन दुर्भाग्यवश सब एक साथ इंजर्ड हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited