इंग्लैंड के खिलाफ राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, द्रविड़ ने लगाई मुहर

India vs England Test: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले ये साफ कर दिया कि इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसके पास होगी। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल ही विकेटकीपिंग करेंगे।

केएल राहुल और राहुल द्रविड़ (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • भारत-बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
  • राहुल द्रविड़ ने बताया कौन होंगे विेकेटकीपर
  • केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग

भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि लोकेश राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे और विकेटकीपर की भूमिका के लिए केएस भरत और ध्रुव जुरेल के बीच प्रतिस्पर्धा है। राहुल ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की श्रृंखला में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी और विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया था।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला गुरुवार से शुरू होगी।

संबंधित खबरें

द्रविड़ ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘राहुल इस श्रृंखला में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेगा और हम अपने चयन को लेकर स्पष्ट हैं। हमने दो अन्य विकेटकीपर को चुना है और बेशक राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में हमारे लिए शानदार काम किया था और हमारे श्रृंखला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन (इंग्लैंड के खिलाफ) पांच टेस्ट मैच को देखते हुए और इन परिस्थितियों में खेलने को लेकर चयन दो अन्य विकेटकीपर के बीच होगा।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed