विदाई भाषणः टीम का साथ छोड़ते समय भावुक हुए द्रविड़, आखिरी स्पीच में क्या कहा, यहां पढ़िए और देखिए VIDEO

Rahul Dravid Farewell Speech: भारतीय क्रिकेट अब अपने दिग्गज कोच राहुल द्रविड़ को अलविदा कह चुका है। टी20 विश्व कप 2024 के साथ द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया और उनकी अंतिम विदाई बेहद भावुक करने वाली रही। बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें द्रविड़ ने अपना आखिरी भाषण दिया है। इस भावुक भाषण का वीडियो यहां देखिए।

राहुल द्रविड़ का विदाई भाषण (BCCI/X)

मुख्य बातें
  • 'द वॉल' राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया से विदाई
  • द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल हुआ समाप्त
  • जाते-जाते दिया भावुक भाषण, वीडियो हुआ वायरल

भारत द्वारा बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपने 11 साल के इंतजार को खत्म करते हुए पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ड्रेसिंग रूम में एक प्रेरणादायक स्पीच दी। राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों और उनकी लड़ाई की भावना की प्रशंसा की, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल के दौरान दिखी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने करियर के आंकड़े भूल सकते हैं, लेकिन इस तरह के क्षण हमेशा उन्हें याद रहेंगे।

द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मेरे पास वास्तव में शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे इस यादगार जीत का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आप सभी को यह पल याद रहेंगे। यह रन और विकेट के बारे में नहीं है; आप अपने करियर को कभी याद नहीं रखेंगे, लेकिन आप इस तरह के पलों को याद रखेंगे।''

द्रविड़, जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो आईसीसी फाइनल हारने के लिए आलोचनाओं के घेरे में थे, उन्होंने अपने कार्यकाल का अंत जीत के साथ किया। द्रविड़ ने कहा, "मैं आप लोगों पर इससे अधिक गर्व नहीं कर सकता, जिस तरह से आपने वापसी की, जिस तरह से आपने संघर्ष किया, जिस तरह से हमने एक टीम के रूप में काम किया और धैर्य बनाए रखा..., वह सराहनीय है।"

End of Article
Follow Us:
End Of Feed