T20 World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से द्रविड़ ने दिए प्लेइंग-11 में बदलाव के संकेत

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव के संकेत दिए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • सुपर-8 में अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत
  • राहुल द्रविड़ ने दिए प्लेइंग-11 में बदलाव के संकेत
  • तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर्स को मिल सकता है मौका
बारबाडोस: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में लीग दौर में धमाल मचाने के बाद सुपर-8 राउंड के लिए तैयार है। टीम इंडिया गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 राउंड के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से बारबाडोस के ब्रिजटाउन भिड़ेगी। टीम इंडिया का वेस्टइंडीज में ये पहला मुकाबला होगा। ऐसे में भारतीय टीम रणनीतिक और टीम में बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी। इस बात के संकेत टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिए हैं।

लेग स्पिनर को खिलाने के द्रविड़ ने दिए संकेत

राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा है कि लेग स्पिनर जल्दी ही टूर्नामेंट में जल्दी ही अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। द्रविड़ के इस बयान की सीधा सा मतलब भारतीय एकादश से जुड़ा है। भारतीय टीम इससे पहले न्यूयॉर्क में खेले गए अपनी तीन मुकाबलों में पांच तेंज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के साथ उतरी थी। लेकिन अब विंडीज की परिस्थितियों में स्पिनर्स की भूमिका टीम में बढ़ने वाली है।

रोहित ने मांगे थे टीम में चार स्पिनर

भारतीय टीम में टी20 विश्व कप 2014 के लिए चार स्पिनर्स को शामिल किए जाने का अनुरोध कप्तान रोहित ने चयन समिति से किया था। चार स्पिनर्स को टीम में शामिल किए जाने के फैसले का बचाव करते हुए रोहित ने कहा था कि वेस्टइंडीज पहुंचकर ही मैं इस बात का जवाब दूंगा। ऐसे में सुपर-8 राउंड में टीम की प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है। ये बदलाव टीम मैनेजमेंट धीरे-धीरे ही करेगा।
End Of Feed