T20 World Cup: क्या जसप्रीत बुमराह की जगह लेगा ये तेज गेंदबाज? राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा संकेत

Rahul Dravid on Jasprit Bumrah's Replacement: भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा जारी है। टीम इंडिया के होच राहुल द्रिवड़ ने बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा संकेत दिया है।

T20 World Cup: क्या जसप्रीत बुमराह की जगह लेगा ये तेज गेंदबाज? राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा संकेत

बीसीसीआई ने जब से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टी20 विश्व कप 2022 से बाहर होने की आधिकारिक सूचना दी है, तब से उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट होने पर बुमराह की जगह ले सकते हैं। बता दें कि शमी हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबरे हैं और वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हैं।

'शमी की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार'शमी कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल सके थे। वह टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी रिजर्व प्लेयर हैं। चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रभावित किया है। साथ ही मोहम्मद सिराज भी दावेदार हैं। द्रविड़ ने प्रोटियाज के विरुद्ध तीसरे टी20 के बाद कहा, 'हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है। शमी स्टैंडबाय में है लेकिन वह पिछली दो सीरीज नहीं खेल पाए। इस समय वह एनसीए में हैं और हमें उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही फैसला किया जाएगा।'

'यह किसी और के लिए अवसर है'

द्रविड़ ने कहा, 'बुमराह की अनुपस्थिति एक बड़ी क्षति है। वह एक दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन ऐसा होता है, यह किसी और के लिए अवसर है। हमें उनकी और टीम के इर्द-गिर्द उनके व्यक्तित्व की कमी खलेगी।' गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए गुरुवार को रवाना होगी। टीम इंडिया परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए जल्द रवाना हो रही है। भारत पर्थ में दो अभ्यास मैच खेलेगा। वहीं, भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को करेगा। भारत की पहली भिड़ंत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पाकिस्तान से होगी ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited