T20 World Cup: क्या जसप्रीत बुमराह की जगह लेगा ये तेज गेंदबाज? राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा संकेत

Rahul Dravid on Jasprit Bumrah's Replacement: भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा जारी है। टीम इंडिया के होच राहुल द्रिवड़ ने बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा संकेत दिया है।

बीसीसीआई ने जब से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टी20 विश्व कप 2022 से बाहर होने की आधिकारिक सूचना दी है, तब से उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट होने पर बुमराह की जगह ले सकते हैं। बता दें कि शमी हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबरे हैं और वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हैं।

'शमी की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार'शमी कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल सके थे। वह टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी रिजर्व प्लेयर हैं। चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रभावित किया है। साथ ही मोहम्मद सिराज भी दावेदार हैं। द्रविड़ ने प्रोटियाज के विरुद्ध तीसरे टी20 के बाद कहा, 'हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है। शमी स्टैंडबाय में है लेकिन वह पिछली दो सीरीज नहीं खेल पाए। इस समय वह एनसीए में हैं और हमें उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही फैसला किया जाएगा।'

End Of Feed