IND vs NED: आखिरी लीग मुकाबले से पहले कोच द्रविड़ ने की हिटमैन की जमकर तारीफ

IND vs NED: वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने कप्तान की जमकर तारीफ की है। टीम इंडिया नीदरलैंड्स के खिलाफ रविवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप में लगातार 9वीं जीत दर्ज करने का मौका है।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-AP)

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को यहां स्वीकार किया कि विश्व कप में भारत की आठ मैच की जीत की लय में रोहित शर्मा का टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार तरीके से दोहरी भूमिका में ढलने का अहम हाथ रहा है। रोहित ने शानदार ढंग से भारतीय टीम का नेतृत्व करने के अलावा बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को आक्रामक शुरूआत भी करायी है।
संबंधित खबरें
बल्कि उन्होंने आठ मैचों में 122 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनयो हैं। द्रविड़ ने नीदरलैंड के खिलाफ भारत के अंतिम लीग मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘रोहित निश्चित रूप से एक लीडर रहा है।मुझे लगता है कि उसने मैदान के अंदर और बाहर दोनों में उदाहरण पेश किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे भी कुछ मैच रहे हैं जो हमारे लिए पेचीदा हो सकते थे लेकिन वह सच यही है कि वह हमें उस तरह की शुरूआत दिलाने में सफल रहे हैं जिससे मैच हमारे लिए अच्छा रहा है।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में इससे मैच हमारे लिए आसान दिखता है और निश्चित रूप से यह उन खिलाड़ियों के लिए भी आसान हो गया जो बल्लेबाजी विभाग में उनके बाद उतरे।’’
संबंधित खबरें
End Of Feed