IND vs AUS: राहुल द्रविड़ ने बताया ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के सक्सेस होने का मंत्र

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने ऑस्ट्रेलिया में सफल होने के लिए एक सक्सेस मंत्र बताया है। द्रविड़ उन खिलाड़ियों में से आते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल पिचों पर रन बनाया है।

राहुल द्रविड़ (साभार-ICC)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया का जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है क्योंकि टीम इंडिया के WTC फाइनल खेलने की उम्मीद इसी सीरीज पर टिकी है। इस दौरे को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल द्रविड़ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि इस दौरे पर सफल होने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा?

2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब भारतीय टीम ने सीरीज में बराबरी की थी तो उसके हीरो राहुल द्रविड़ ही रहे थे। द्रविड़ ने 124 की औसत से रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर द वॉल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 टेस्ट मैच में 1,166 रन है।

राहुल द्रविड़ का सक्सेस मंत्र

राहुल द्रविड़ ने बताया कि इस सीरीज में टीम इंडिया की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि टॉप ऑर्डर किस तरह की बल्लेबाजी करता है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में नई गेंद काफी महत्वपूर्ण होता है। टॉप ऑर्डर से रन आना बेहद जरूरी है। चाहे वह नंबर 2 से आए या फिर नंबर 3 से या नंबर 4 से। आपको चाहिए कि टॉ 4 में से कोई एक या कोई दो रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग कंडीशन में यदि आप पहला सेशन अच्छे से खेल लेते हैं तो आपका काम थोड़ा बहुत आसान हो जाता है।

End Of Feed