'साथ मिलकर क्रैक करते हैं'! राहुल ने सुनाया अपनी लाइफ के सबसे अहम फोन कॉल का किस्सा

राहुल द्रविड़ ने विश्व विजय के बाद मिल रहे प्यार और सम्मान के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उस फोन कॉल का किस्सा साझा किया जिसने हमेशा के लिए उनकी जिंदगी बदल दी।

राहुल द्रविड़ (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • राहुल द्रविड़ ने बदली टीम इंडिया की तकदीर
  • वनडे विश्व कप के बाद राहुल ने बना लिया था कोच पद छोड़ने का मन
  • रोहित शर्मा की एक फोन कॉल ने बदला उनकी डिसीजन

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ बतौर प्लेयर भले ही वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सके लेकिन उनका ये अरमान बतौर कोच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के साथ पूरा हो गया। दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन के करीबी अंतर से मात देकर भारतीय टीम ने न केवल आईसीसी खिताबी सूखा खत्म किया बल्कि 13 साल बाद अपने सिर पर विश्व चैंपियन का ताज सजाया।

स्वदेश वापसी पर हुआ टीम इंडिया का जमकर स्वागत

भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनकर स्वदेश वापस लौटी तो उनका जमकर स्वागत हो रहा है। नई दिल्ली से मुंबई तक प्रशंसक पलक पावड़े बिछाए बैठे हैं। मुंबई में जब टीम इंडिया गुरुवार को मरीन ड्राइव पर नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड के लिए निकली तो लाखों प्रशंसक मैदान पर विश्व विजेताओं का दीदार करने उतर आई।

इसका नतीजा है खिताबी जीत

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक का हर शख्स इस लम्हे को हमेशा के लिए अपनी यादों में संजोकर रखना चाहता था।

End Of Feed