IND vs AUS: कंगारुओं के खिलाफ भिड़ंत से पहले राहुल द्रविड़ ने बताया, क्यो दिया है अश्विन को मौका?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि वनडे टीम में रविचंद्रन अश्विन को इतने लंबे समय बात क्यों शामिल किया गया है।

राहुल द्रविड़
चंडीगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 से पहले शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतर रही है। टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मैच के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं आश्चर्यजनक रूप से रविचंद्रन अश्विन को लंबे समय के बाद वनडे फॉर्मेट के लिए टीम में विश्व कप से ठीक पहले शामिल किया गया है। ऐसे में मोहाली में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने इस सीरीज के लिए टीम चयन पर उठ रहे सवालों के जवाब दि
अश्विन हैं टीम का बैकअप प्लान
अश्निन ने अश्विन को वनडे टीम में शामिल किए जाने के सवाल पर कहा, अश्निन जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में वापस आना हमारे लिए फायदेमंद है। अश्विन अनुभव लेकर आते हैं और वो नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ये उनके लिए ट्रायल नहीं है। उनके लिए एक मौका है कि वो इस फॉर्मेट में कैसा करते हैं ये देखने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अश्निन हमारे पास हैं और उन्हें जरूरत पड़ने पर हम उन्हें बुलाया जा सकता है।
युवा खिलाड़ियों को देना चाहते हैं गेम टाइम
सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में राहुल द्रविड़ ने कहा, हम सीरीज में अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसके साथ ही हम टीम के कुछ खिलाड़ियों को गेम टाइम देना चाहते हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो चोट की वजह से पिछले कुच समय से टीम से दूर थे। ऐसे में ये उन्हें परखने का मौका होगा। विश्व कप से पहले कुछ मुश्किल गेम उन्हें खेलने को मिले।
सीनियर खिलाड़ी रहें विश्व कप से पहले मेंटली फिट
सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक देने की जरूरत थी। हम चाहते हैं कि विश्व कप के पहले मैच में वो फिजकली और मेंटली फिट रहे है। हमने इस बारे में बहुत चर्चा की है। ये स्थिति केवल उनके लिए सभी खिलाड़ियों के चाहते हैं। चाहते हैं कि पहले मैच से पहले सबकी मनोस्थिति बेहतर हो। आपसी बातचीत के आधार पर ये निर्णय लिए गए है। सीनियर खिलाड़ियों का पहले दो मैचों में नहीं खेलना उनके मानसिक रूप से तैयार होने के लिए है। राजकोट में उनकी वापसी होगी। उसके बाद अगले दो महीने हमारे लिए कठिन होंगे।
सूर्या के बारे में हम कर चुके हैं निर्णय
सूर्यकुमार यादव की वनडे में असफलता के बावजूद टीम में शामिल किए जाने के बारे में द्रविड़ ने कहा,सूर्यकुमार यादव अपनी क्षमता टी20 में साबित कर चुके हैं। आशा करते हैं कि वो परिस्थितियों को इन तीन मैचों में बदल सकते हैं। चयन के लिहाज से हम उनको लेकर अपना निर्णय कर चुके हैं।
टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी क्यों नहीं कर रहे हैं गेंदबाजी?
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसा क्यों है? इसके जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा, ऐसा फील्डिंग के नियमों में बदलाव की वजह से हुआ है। चार फील्डर्स की जगह रिंग में पांच खिलाड़ियों को रखने और दो गेंद के इस्तेमाल की वजह पार्ट टाइम बॉलर्स का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। जब तक बीच के ओवरों में आप गेंदबाजी नहीं करते हैं आपको फायदा नहीं मिलेगा। गेंदबाजी के लिए आपको विशुद्ध गेंदबाज रखने होते हैं। या विशुद्ध ऑलराउंडर गेंदबाजी कर सकते हैं। इसलिए साल 2020 में नियमों के बदलने के बाद दुनियाभर में पार्ट टाइम गेंदबाजों में कमी आई है।
ईशान लाते हैं फ्लेक्सिबिलिटी
हम चाहते हैं जो खिलाड़ी जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए चुने गए हैं वो वहीं बल्लेबाजी करें। ईशान किशन को दोहरी भूमिका दी गई है। वो विकेटकीपर होने के साथ-साथ ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ये हमारी टीम के लिए अच्छा है इससे फ्लेक्सिबिलिटी टीम को मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

DC vs SRH Pitch Report: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

GT vs MI Highlights: गुजरात टाइटंस ने खोला जीत का खाता, मुंबई इंडियंस को थमाई बड़ी हार

'हर कोई सम्मान का हकदार..' रोहित शर्मा ने की पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited