IND vs AUS: कंगारुओं के खिलाफ भिड़ंत से पहले राहुल द्रविड़ ने बताया, क्यो दिया है अश्विन को मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि वनडे टीम में रविचंद्रन अश्विन को इतने लंबे समय बात क्यों शामिल किया गया है।

राहुल द्रविड़

चंडीगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 से पहले शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतर रही है। टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मैच के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं आश्चर्यजनक रूप से रविचंद्रन अश्विन को लंबे समय के बाद वनडे फॉर्मेट के लिए टीम में विश्व कप से ठीक पहले शामिल किया गया है। ऐसे में मोहाली में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने इस सीरीज के लिए टीम चयन पर उठ रहे सवालों के जवाब दि

संबंधित खबरें

अश्विन हैं टीम का बैकअप प्लान

संबंधित खबरें

अश्निन ने अश्विन को वनडे टीम में शामिल किए जाने के सवाल पर कहा, अश्निन जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में वापस आना हमारे लिए फायदेमंद है। अश्विन अनुभव लेकर आते हैं और वो नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ये उनके लिए ट्रायल नहीं है। उनके लिए एक मौका है कि वो इस फॉर्मेट में कैसा करते हैं ये देखने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अश्निन हमारे पास हैं और उन्हें जरूरत पड़ने पर हम उन्हें बुलाया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed