आईपीएल के एक सप्ताह के अंदर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का फाइनल, इसको लेकर राहुल द्रविड ने कही यह बात

World Test Championship vs IPL 2023: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने आईपीएल और डब्ल्यूटीसी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आईपीएल के खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

विराट कोहली और राहुल द्रविड। (फोटो - बीसीसीआई के ट्विटर से)

World Test Championship vs IPL 2023: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि आईपीएल के खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। भारत ने विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारियों से अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ कराकर चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। घरेलू सीरीज में भारत की यह लगातार 16वीं जीत है। इस मुकाबले के आखिरी दिन पहले सत्र के खेल के बाद ही भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की मुहर लग गई थी। क्राइस्टचर्च में श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ ही भारत का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का टिकट पक्का हो गया था।

बेहतर योजना बनानी होगीराहुल द्रविड़ ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को चुनौती करार देते हुए कहा कि टीम को इसके लिए बेहतर योजना बनानी होगी।

उन्होंने टेस्ट मैच के बाद आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘हमने लंच के समय इसके लिए क्वालीफाई किया। मैं चीजें स्पष्ट होने से पहले कुछ कहने से बचता हूं। हम इसका जश्न मनाएंगे। ’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल से सिर्फ एक सप्ताह पहले आईपीएल का फाइनल है। हम इसके बारे में सोचेंगे।’ डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के ओवल मैदान पर सात से 11 जून तक खेला जाएगा। आईपीएल एक जून को खत्म होगा।

End Of Feed