आईपीएल के एक सप्ताह के अंदर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का फाइनल, इसको लेकर राहुल द्रविड ने कही यह बात
World Test Championship vs IPL 2023: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने आईपीएल और डब्ल्यूटीसी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आईपीएल के खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
विराट कोहली और राहुल द्रविड। (फोटो - बीसीसीआई के ट्विटर से)
World Test Championship vs IPL 2023: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि आईपीएल के खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। भारत ने विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारियों से अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ कराकर चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। घरेलू सीरीज में भारत की यह लगातार 16वीं जीत है। इस मुकाबले के आखिरी दिन पहले सत्र के खेल के बाद ही भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की मुहर लग गई थी। क्राइस्टचर्च में श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ ही भारत का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का टिकट पक्का हो गया था।
बेहतर योजना बनानी होगीराहुल द्रविड़ ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को चुनौती करार देते हुए कहा कि टीम को इसके लिए बेहतर योजना बनानी होगी।
उन्होंने टेस्ट मैच के बाद आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘हमने लंच के समय इसके लिए क्वालीफाई किया। मैं चीजें स्पष्ट होने से पहले कुछ कहने से बचता हूं। हम इसका जश्न मनाएंगे। ’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल से सिर्फ एक सप्ताह पहले आईपीएल का फाइनल है। हम इसके बारे में सोचेंगे।’ डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के ओवल मैदान पर सात से 11 जून तक खेला जाएगा। आईपीएल एक जून को खत्म होगा।
हमने सटीक तरीके से दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में टीम की वापसी करने के जज्बे से प्रभावित द्रविड ने कहा, ‘जब भी हम पर दबाव हावी हुआ हमने सटीक तरीके से जवाब दिया। इस टीम को कोचिंग देने के संबंध में यह एक खुशी की बात है।’ सीरीज में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अश्विन ने 25 विकेट लेने के साथ बल्ले से 86 रन का योगदान दिया, जबकि जडेजा ने 22 विकेट चटकाये और एक अर्धशतक की मदद से 135 रन बनाए।
दिल्ली टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की
अश्विन ने अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय जडेजा को देते हुए कहा, ‘यह एक साथ एक शानदार यात्रा रही है। हम एक दूसरे के बिना इतना प्रभावी नहीं होते हैं। वह मुझे गेंद के साथ मैदान पर रचनात्मक होने की काफी आजादी देते हैं। उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए। मुझे लगा कि उसने दिल्ली टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की। इसलिए हम यहां हैं।’ जडेजा ने कहा उन्हें अश्विन के साथ क्रिकेट के बारे में बात करना पसंद है। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा पिच और फील्डिंग की सजावट को लेकर बात करते है। वह क्रिकेट के बारे में काफी कुछ जानते हैं और कहीं भी क्रिकेट की बात कर लेते हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited