विश्व कप का साल है, क्या सभी प्रमुख भारतीय खिलाड़ी IPL खेलेंगे? जानिए द्रविड़ ने क्या जवाब दिया

Indian coach Rahul Dravid on main players to IPL 2023 or not: इसी साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। ऐसी स्थिति में क्या चोट से बचने के लिए कुछ मुख्य खिलाड़ी आईपीएल से दूर रह सकते हैं? इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जवाब दिया है।

राहुल द्रविड़, विक्रम राठौड़ और रोहित शर्मा (AP)

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए योजनाओं में शामिल भारतीय क्रिकेटर चोटिल नहीं होने की स्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का कार्यभार प्रबंधन होगा क्योंकि सफेद गेंद के एक प्रारूप को दूसरे पर तरजीह मिलेगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की नई नीति के अनुसार इस साल के आईपीएल के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और फ्रेंचाइजी अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए मुख्य खिलाड़ियों के कार्यभार पर नजर रखेंगे।

द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीटीआई के सवाल के

End Of Feed