IND vs SL: कोच द्रविड़ ने बताया दूसरे टी20 में क्यों हारी टीम इंडिया और क्या करने की जरूरत है
India vs Sri Lanka 2nd T20, Rahul Dravid statement: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार रात पुणे में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार की वजह बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों में अभी अनुभव की कमी है और ये सीख रहे हैं। द्रविड़ ने ये भी साफ कर दिया कि अगले विश्व कप की टीम बनाई जा रही है।
राहुल द्रविड़
उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ये युवा खिलाड़ी काफी हुनरमंद हैं लेकिन सीख रहे हैं । यह आसान नहीं है ।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना आसान नहीं होता । हमें इनके साथ संयम से काम लेना होगा।’’ उन्होंने कहा कि टीम अगले टी20 विश्व कप के लिये तैयार की जा रही है । उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के लिये इस प्रारूप में दरवाजे बंद होने का संकेत देते हुए कहा कि युवाओं के साथ संयम से काम लेने की जरूरत है और टीम प्रबंधन को चाहिये कि उनका साथ देता रहे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस श्रृंखला से पहले आखिरी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था । उस टीम के तीन या चार खिलाड़ी ही मौजूदा टीम में है । हमारी नजरें अगले टी20 विश्व कप पर है और यह युवा टीम है।’’ अब फोकस भारत में होने वाले वनडे विश्व कप पर है और द्रविड़ का मानना है कि अधिक से अधिक युवाओं को टी20 खेलने का मौका देने का यह सही समय है।
उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि इस साल वनडे विश्व कप होना है ।उस पर अधिक फोकस रहेगा । उसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप है । ऐसे में टी20 मैचों में युवाओं को मौके दिये जा सकते हैं।’’ भारत ने इस श्रृंखला में शिवम मावी, उमरान मलिक, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी जैसे युवाओं को मौका दिया ।
द्रविड़ ने कहा ,‘‘ उन्हें मौके देने के साथ उनका साथ देने की भी जरूरत है ।हमें इनके साथ संयम से काम लेना होगा । हमें यह भी समझना होगा कि इस तरह के मैच आयेंगे ही ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited