IND vs SL: कोच द्रविड़ ने बताया दूसरे टी20 में क्यों हारी टीम इंडिया और क्या करने की जरूरत है

India vs Sri Lanka 2nd T20, Rahul Dravid statement: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार रात पुणे में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार की वजह बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों में अभी अनुभव की कमी है और ये सीख रहे हैं। द्रविड़ ने ये भी साफ कर दिया कि अगले विश्व कप की टीम बनाई जा रही है।

राहुल द्रविड़

IND vs SL 2nd T20: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा है कि अगले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम तैयार की जा रही है और ऐसे में युवा खिलाड़ियों को अनुभव दिये जाने की जरूरत है। द्रविड़ ने कहा कि श्रीलंका से दूसरे टी20 में मिली हार की एक अहम वजह खिलाड़ियों की अनुभवहीनता थी । उन्होंने कहा कि श्रीलंका के पास अनुभवी अंतिम एकादश थी जबकि भारत ने दो महीने पहले हुए टी20 विश्व कप की तुलना में बिल्कुल अलग टीम उतारी थी।

उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ये युवा खिलाड़ी काफी हुनरमंद हैं लेकिन सीख रहे हैं । यह आसान नहीं है ।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना आसान नहीं होता । हमें इनके साथ संयम से काम लेना होगा।’’ उन्होंने कहा कि टीम अगले टी20 विश्व कप के लिये तैयार की जा रही है । उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के लिये इस प्रारूप में दरवाजे बंद होने का संकेत देते हुए कहा कि युवाओं के साथ संयम से काम लेने की जरूरत है और टीम प्रबंधन को चाहिये कि उनका साथ देता रहे।

End Of Feed