राहुल द्रविड़ ने शर्मनाक हार के बाद बताया कि एडिलेड में टीम इंडिया को कितना स्‍कोर बनाना चाहिए था

Rahul Dravid press conference: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्‍ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि एडिलेड में रोहित शर्मा की टीम को कितना स्‍कोर बनाना चाहिए था।

राहुल द्रविड़
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम को इंग्‍लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट की शिकस्‍त मिली
  • भारतीय टीम का मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में सफर समाप्‍त हुआ
  • हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि टीम को कितना स्‍कोर बनाना चाहिए था

एडिलेड: भारत (India Cricket team) को गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड (England Cricket team) के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। इसी के साथ भारतीय टीम के 15 साल के खिताबी सूखे को खत्‍म करने का सपना भी अधूरा रह गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम का मौजूदा टूर्नामेंट में सफर समाप्‍त हुआ। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्‍वीकार किया कि उनकी टीम को एडिलेड की पिच पर कम से कम 180 से 185 रन का स्‍कोर बनाना चाहिए था और इंग्‍लैंड ने हर विभाग में उन्‍हें मात दी।

एलेक्‍स हेल्‍स और जोस बटलर की शानदरा पारियों की बदौलत इंग्‍लैंड ने 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'सेमीफाइनल में हारकर निश्चित ही निराशा हुई। हम कुछ और आगे जाना चाहते थे। मगर इंग्‍लैंड से हम हर विभाग में हार गए। इंग्‍लैंड प्रत्‍येक विभाग में बेहतर टीम थी और स्‍कोर यह दर्शाता है। हमने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। हम उन टीमों में से हैं, जिसने टूर्नामेंट में दो से तीन बार 180 या ज्‍यादा स्‍कोर बनाया। जब हमने शुरूआत की तो लड़कों ने कहा कि पिच चिपचिपी और धीमी थी।'

उन्‍होंने आगे कहा, '15वें ओवर तक हम करीब 15-20 रन पीछे थे। अंतिम ओवरों में हम अच्‍छे थे, हार्दिक ने शानदार बल्‍लेबाजी की। हमें अंत में 180 से 185 रन का स्‍कोर बनाना चाहिए था। मेरे ख्‍याल से हमारा अभियान अच्‍छा रहा। हमने कुछ अच्‍छा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। हमारे अपने कुछ पल टूर्नामेंट में रहे। कुछ व्‍यक्तिगत स्‍तर पर गुण और शैली देखने को मिली। मगर आज हमारा प्रदर्शन पर्याप्‍त नहीं था। मुझे विश्‍वास है कि हम इस निराशा को पीछे छोड़कर आगे बढ़ेंगे।'

End Of Feed