बड़ी क्षतिः आखिर टी20 विश्व कप में बुमराह के ना होने पर खुलकर बोले द्रविड़

T20 World Cup 2022, Rahul Dravid on Jasprit Bumrah injury and exclusion: टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आखिरकार खुलकर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बयान दिया है और दिग्गज गेंदबाज के चोटिल होकर टी20 विश्व कप से उनके बाहर होने को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी क्षति करार दिया है।

राहुल द्रविड़ (AP)

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को स्वीकार किया कि पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए बड़ी क्षति होगी। उन्होंने हालांकि कहा कि यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए प्रदर्शन करने का अवसर होगा।

संबंधित खबरें

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की कि तेज गेंदबाज बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे जिससे भारतीय टीम को झटका लगा है जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी की समस्याओं का सामना कर रही है।

संबंधित खबरें

द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 में भारत की 49 रन की हार के बाद कहा, ‘‘बुमराह की अनुपस्थिति एक बड़ी क्षति है। वह एक दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन ऐसा होता है, यह किसी और के लिए अवसर है। हमें उनकी और टीम के इर्द-गिर्द उनके व्यक्तित्व की कमी खलेगी।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed