राहुल द्रविड़ ने साझा किया वनडे विश्व कप के फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार का किस्सा

राहुल द्रविड़ ने पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली दिल तोड़ देने वाली हार का किस्सा सिएट क्रिकेट अवार्ड्स समारोह के दौरान साझा किया है।

राहुल द्रविड़(साभार CEAT TYRE)

मुख्य बातें
  • राहुल द्रविड़ ने साझा किया वनडे विश्व कप में हार का किस्सा
  • कहा कभी-कभी आपको चाहिए किस्मत का साथ
  • टी20 विश्व कप फाइनल में एक कैच ने बदला मैच

मुंबई: महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ मानते हैं कि कभी कभी थोड़ी सी किस्मत भी बड़े मैच के नतीजों को प्रभावित कर सकती है जिसके लिए उन्होंने वनडे विश्व कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली दिल तोड़ने वाली हार और अपनी टीम की टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत का उदाहरण दिया।

फाइनल में कुछ भी नहीं रहा था भारत के लिए कारगर

भारत पिछले साल लगातार 10 मैच में जीत के बाद वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचा था लेकिन टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम जब खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी तो उसके लिए कुछ भी कारगर नहीं रहा। छह महीने बाद कप्तान रोहित शर्मा और द्रविड़ ने मिलकर अधूरी कसर पूरी की। टी20 विश्व कप फाइनल में मजबूत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किस्मत ने भारतीय टीम का साथ दिया।

भाग्य का साथ देने की उम्मीद रखना था महत्वपूर्ण

द्रविड़ ने बुधवार को याद किया कि टीम के लिए 29 जून को बारबाडोस में हुए फाइनल में एक निश्चित प्रक्रिया पर डटे रहना और भाग्य का साथ देने की उम्मीद रखना कितना महत्वपूर्ण था। द्रविड़ को ‘सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ के दौरान ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा,'मुझे इस पर विचार करने का समय मिला। मुझे उन बहुत सी चीजों को सोचने का समय मिला जो हमने की। आपको कभी कभी अहसास होता है कि आपको इनमें से बहुत सी चीजें करनी होती हैं, आपको प्रक्रिया का पालन करना होता है, आपको सब कुछ सही करना होता है।'

End Of Feed