ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजेगा राहुल द्रविड़ के बेटे का बल्ला, टीम इंडिया में हुई एंट्री

Samit Dravid Team india entry: भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल उनके बेटे समित द्रविड़ भी पिता के पग चिन्हों पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। समित द्रविड़ को भारत की अंडर-19 टीम में एंट्री मिल गई है।

samit dravid

समित द्रविड़ (फोटो- X)

Samit Dravid Team india entry: भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ 3 एकदिवसीय और दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। 50 ओवर के मैच पुडुचेरी में खेले जाएंगे, जबकि चार दिवसीय मैच चेन्नई में होंगे।
18 वर्षीय ऑलराउंडर वर्तमान में चल रहे महाराजा टी20 केएससीए टूर्नामेंट में एक शानदार छक्का लगाने के लिए सुर्खियों में था। मैसूर वारियर्स की ओर से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने सात मैचों में 82 रन बनाए हैं, जिसमें गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ़ 33 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे समित

पिछले साल स्ट्रेस फ्रैक्चर से पीड़ित समित द्रविड़ ने भारत के अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ और कूच बिहार में अच्छा प्रदर्शन किया है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में, समित ने चार पारियों में 122 रन बनाए, जिसमें 87 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। इस बीच, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई और कर्नाटक को कूच बिहार ट्रॉफी जीतने में मदद की। समित ने आठ मैचों में तीन पचास से ज़्यादा स्कोर के साथ 362 रन बनाए और 19.31 की औसत से 16 विकेट भी लिए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 सीरीज का ऐसा रहेगा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज मोहम्मद अमान को भारत की 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों में टीम की अगुआई करेंगे।भारत अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी। दो चार दिवसीय मैच चेन्नई में 30 सितंबर और 7 अक्टूबर से शुरू होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम

रुद्र पटेल (उप-कप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited